नाम पर मत जाइए, सर

ग्राहक चिल्लाया :' वेटर , मैंने आलू का परांठा ऑर्डर किया था , लेकिन इस परांठे में तो आलू का एक भी टुकड़ा नज़र नहीं आ रहा। '
वेटर बोला : ' नाम पर मत जाइए , सर। अगर आप कश्मीरी पुलाव मांगते, तो फिर आप कहते कि उसमें कश्मीर नज़र नहीं आता !'

_____________________________________________

भिखारी

भिखारी : साहब 12 रुपये दे दो, कॉफी पीनी है।
आदमी : लेकिन कॉफी तो 6 रुपये की है?
भिखारी : साहब गर्लफ्रेंड भी तो है।
आदमी : भिखारी होकर भी गर्लफ्रेंड बना ली।
भिखारी : नहीं साहब, गर्लफ्रेंड ने भिखारी बना दिया!

_____________________________________________


डॉक्टर-नर्स

हूं मैं डॉक्टर जहां,
मेरी वाइफ है नर्स वहां,
ये कैसा जुल्म सहना पड़ा,
अपनी वाइफ को भी मुझे सिस्टर कहना पड़ा.

_____________________________________________


50 पैसे में खाना!

भिखारी (कंजूस से)- 50 पैसे दे दो भैया, मैंने तीन दिन से खाना नहीं खाया है।
कंजूस (भिखारी से)- 10 रुपये दूंगा, पहले ये तो बता 50 पैसे में खाना कहां मिलता है।

_____________________________________________

माचिस की तीली
एक आदमी तीली जला रहा होता है, पहली जलाता है नहीं जलती। दूसरी जलाता है नहीं जलती। तीसरी जलाता है जल जाती है वह उसे बुझा कर कहता है कि ये काम की है रख लेता हूं।

_____________________________________________

झूठ...

घर में प्रवेश करते ही संता ने देखा, उसके दोनों बेटे आपस में बहस कर रहे थे...
संता ने पूछा, किस बात पर बहस कर रहे हो...?
एक बेटा बोला, पापा, हमें सौ रुपये का नोट पड़ा मिला... हमने तय किया है कि जो सबसे बड़ा झूठ बोलेगा, सौ रुपये उसी के...
संता ने अफ़सोस जताते हुए कहा, तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए... जब मैं तुम्हारी उम्र का था, तो जानता भी नहीं था कि झूठ क्या होता है...?
बेटों ने बिना कुछ बोले सौ रुपये का नोट संता को दे दिया...

_____________________________________________


आंख शराबी की...

एक शराबी नेत्रदान करने गया...
काउन्टर पर बैठे क्लर्क ने पूछा, क्या तुम कुछ कहना चाहते हो...?
शराबी ने कहा, ये आंखें जिसे भी लगाओ, उसे बता देना, दो पैग लगाने के बाद ही खुलती हैं...

_____________________________________________

सिर्फ एक बीड़ी!

डॉक्टर (मरीज से)- तुम कितनी बीड़ी पीते हो?
मरीज (डॉक्टर से)- जी, एक दिन में करीब 20 बीड़ी।
डॉक्टर- यदि मुझसे इलाज कराना है, तो इतनी सारी बीड़ी पीने से परहेज रखना होगा। आज से ही एक नियम बना लो कि सिर्फ भोजन के पश्चात ही एक बीड़ी पियोगे।
मरीज ने डॉक्टर की बात सुनकर इलाज कराना शुरू कर दिया। कुछ महीने के बाद मरीज का स्वास्थ्य एकदम सुधर गया।
डॉक्टर- देखा, मेरे बताए परहेज से तुम्हें कितना स्वास्थ्य लाभ हुआ।
मरीज- लेकिन डॉक्टर साहब, एक दिन में 20 बार भोजन भी कोई सरल कार्य नहीं है।