राहुल गांधी:आपके पास कितने किलोमीटर खेती की जमीन है।
किसानः जमीन एकड़ों में या बीघा में नापी जाती है।
राहुल गांधी: आपकी भैस कितने मीटर दूध देती हैं।
किसानः साहब मीटर में नहीं लीटर में नापते है।
राहुलः अच्छा बताओं एक लीटर दूध कितने का बिक जाता है।
किसानः बीस रूपये का।
राहुलः जब दूध इतना सस्ता है तो फिर पेट्रोल क्यों नही बेचते ।