संता टीचर बन गया, उसने एग्जाम के लिए प्रश्नपत्र बनाया। पेपर देखते ही सारे बच्चे बेहोश हो गए। प्रश्न थे-
(1) चाइना किस देश में है।
(2) 15 अगस्त किस डेट को आता है।
(3) ग्रीन रंग किस कलर का होता है।
(4) टमाटर को हिंदी में क्या बोलते हैं।
(5) और मुमताज की कब्र में कौन दफन है?