वाह प्रभु क्या लीला तेरी:
चूहे बिल्ली से डरते है,
बिल्ली कुत्ते से डरती है ,
कुत्ता आदमी से डरता है ,
आदमी बीवी से डरता है ,
बीवी चुहे से डरती है .
दोस्ताना अंदाज़ में मुझ से किसी ने पूछा ,
तुम सबको email भेझते हो ? तुम्हे क्या मिलता है ?
मैंने हस कर कहा, देना लेना तो व्यापार है